जन्मा नहीं, लेकिन सुपर स्टार बन गया

सुप्रसिद्ध कवि और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के अभिन्न मित्र हरिवंश राय बच्चन के पुत्र होने के बावजूद अमिताभ बच्चन को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए खूब हाथ-पैर मारने पड़े। सुपरस्टार की पदवी पाने में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। उसी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक इस सम्मान से अब भी कोसों दूर हैं। बच्चन परिवार से बाहर देखें तो राजेश खन्ना, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान वगैरह भी आयु के तीसरे दशक में यह स्वाद चख पाए। लेकिन धन्य है ऐश्वर्या राय की कोख में पल रहा शिशु, जो जन्म लेने से पहले ही सुर्खियों में छा गया है। बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इत्तिला क्या दी, बधाई संदेशों का ढेर लग गया। एक घंटे में हजारों प्रशंसकों ने ट्वीट करके अपनी ख़ुशी का इजहार किया। अमिताभ के सैंकड़ों फैन तो बधाई देने के लिए उनके घर के सामने जमा हो गए। टीवी चैनेलों को भी मसाला मिल गया। अब विभिन्न चैनलों पर इससे जुड़ी खबरें चल रही हैं। किसी ने पंडिताचार्य को बुलाकर बच्चे की जन्मकुंडली बनवानी शुरू कर दी तो किसी और ने न्यूमरोलॉजिस्ट की राय ली कि अंकों के हिसाब से बच्चे का भाग्य कैसा होगा? किसी ने कयास लगाने शुरू किए कि गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है या लड़की तो किसी ने अनुमान लगाया कि जुड़वा बच्चे भी हो सकते हैं। होने वाले दादा खुश हैं, दादी ख़ुश हैं, माता-पिता फूले नहीं समा रहे। इन सब से बढ़कर प्रशंसक गदगद हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार रहीं ऐश्वर्या आखिर बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। मां की सुंदरता और पिता का कद पाने वाला यह बच्चा यकीनन पैदायशी सुपर स्टार होगा। आश्चर्य होता है कि एक स्वाभाविक, प्राकृतिक प्रक्रिया दुनिया का सबसे बड़ा अजूबा भी बन सकती है। क्या यह सिर्फ बाजार की माया है या हमारा-आपका दीवानापन भी? आज दफ्तर आते समय कार की खिड़की से एक झुग्गी के बाहर मैले-कुचैले कपड़े पहने एक महिला मजदूर को अपने बच्चे को दुलराते देखा। उस बच्चे के जन्म पर शायद थोड़ा-बहुत जश्न हुआ हो, लेकिन हंगामा तो हरगिज ही नहीं हुआ होगा। लेकिन यह बच्चा अपने मां-बाप, दादा-दादी का सुपरस्टार तो है ही, हमारा-आपका बने या ना बने।

No comments:

Post a Comment